कटनी 8 फरवरी 2023 – माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत यात्रा में जाने वाले जिले के वरिष्ठ दर्शनार्थियों से मुलाकात करनें हेतु निगमाध्यक्ष मनीष पाठक मुडवारास्टेशन में पहुंच कर दर्शनार्थियों का पुष्प हारों से स्वागत करते हुए दर्शन के लिए जा रहे सभी दर्शनार्थियों को मंगलमई यात्रा हेतु शुभकामनाओं के साथ दी बधाई ।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश में उपलब्ध सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निःशुल्क तीर्थ यात्रा मध्य प्रदेश शासन की ओर से कराई जाती है साथ ही तीर्थ यात्रा करने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध होती है,जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है या फिर 60 से अधिक है वह नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही जो नागरिक विकलांग है वह अपने साथ अपनी देखभाल के लिए एक सहायक भी ले जा सकते हैं।
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें तीर्थ यात्रा में जाने वाले दर्शनार्थियों से मुलाकात करते हुए कहा कि जीवन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है तीर्थ दर्शन शरीर के सुख के साथ ही आत्मा का सुख भी अनिवार्य है आप सभी अपनी जीवन की तमाम बातें भूलकर आनंद मंगल के साथ भगवान का भजन करते हुए तीर्थ यात्रा पर जाए साथ ही इस अदभुत यात्रा का लाभ उठाएं यात्रा के दौरान केवल परमात्मा का ध्यान करें आप सभी को आनंद की प्राप्ती होगी । आपकी यात्रा मंगलमयी हो इसी आशा के साथ एक बार पुनः सभी वरिष्ठ दर्शनार्थियों को सफल एवं मंगलमई यात्रा हेतु शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त हो रहा है इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त करता हूॅं