कटनी (08 फरवरी ) – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत देशभर में विभिन्न प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र खोले गए है जिनमें से एक कटनी में माधवनगर में स्थित है। उपरोक्त आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय आईटीआई कटनी के प्राचार्य रंजीत रोहिताश की भी उपस्थिति रही। केंद्र की ओर से दीपभान चौबे द्वारा बुके के साथ् कलेक्टर श्री प्रसाद एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री गोमे का स्वागत किया गया।
इस दौरान केन्द्र संचालक वेद प्रकाश परौहा द्वारा केन्द्र मे विगत 2017 से 2021 तक के टैड वार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत डाटा एंट्री आपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग, हेल्थ केयर की जानकारी दी गई तथा केंद्र मे चल रही वर्तमान गतिविधियों से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित जनों के साथ केंद्र का भ्रमण भी किया गया।
इस दौरान गवर्नमेंट आईटीआई से श्री अनिल तिवारी, श्री विकाश गर्ग एवं आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के ट्रेनर दीपभान चौबे, दीपक निषाद, अतुल कुमार चौबे, प्लेसमेंट ऑफिसर अरूण कुमार पाण्डेय, मोबालइजर दीपक कुमार श्रीवास भी मौजूद रहे। अंत में ग्रुप फोटो के साथ कलेक्टर श्रीप्रसाद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आईटीआई प्राचार्य द्वारा केंद्र को शुभकामनाये प्रषित की गईं।