विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा 5 फरवरी से चल रही विकास यात्रा का आज तीसरे दिन विधायक श्रीमती लीना जैन ने ग्रामों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया एवं अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा में गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन द्वारा ग्राम सोठिया, ग्राम , ग्राम करोदा कलां ग्राम आटासेमर ग्राम डफरयाई ग्राम बसरिया ग्राम बालरा कलां मैं हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं सरकार की चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशन का भूमि पूजन आंगनवाड़ी भवन बाउंड्री वाल सी.सी रोड निर्माण लगभग 217 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया शासकीय स्कूल का औचक निरिक्षण किया स्कूल के बच्चो द्वारा स्वच्छता भारत के तहत नुक्कड नाटक किया गया इस मौके पर प्रभात शर्मा मंडल अध्यक्ष श्री राज रघुवंशी महामंत्री श्री राम करण अहिरवार श्री बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता गण एवं अधिकारी कर्मचारी यात्रा में उपस्थित रहे