रिपोर्टर शुभम सहारे
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती जिले भर में गरिमापूर्वक मनाई गई। उनकी जयंती के अवसर पर आज 5 फरवरी रविवार से जिले में भी विकास यात्रा प्रारंभ हो गई है। यह विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक जिले के सभी सातों विधानसभाओं के सभी ग्रामों और शहरी वार्डों तक पहुंचेगी। विकास यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम रविवार को समारोहपूर्वक संत रविदास जी के भजनों की धुनों के बीच कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर मैदान में संपन्न हुआ। जहां से जिले की सातों विधानसभाओं के लिए तैयार कराए गए विकास रथों को विकास पताका सौंपते हुए, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया व एएसपी श्री संजीव उइके सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, नगरपालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्रीमती देवकी डेहरिया, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्री अंकुर शुक्ला व श्री रोहित पोफली सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संत रविदास समाज के गणमान्य नागरिकों ने संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर व श्रृध्दा सुमन अर्पित कर किया। इसके बाद सभी ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद मध्यप्रदेश गान का सम्मानपूर्वक सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप विभिन्न योजनाओं के 48 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए हितलाभों का वितरण किया गया। तहसील बिछुआ के ग्राम झामटा की महिला कृषक व स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी घाघरे और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा की महिला व्यवसायी व स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती अनुसुईया पहाड़े ने शासन की योजना से लाभ लेकर स्वयं के विकास की गाथा पर अपने विचार साझा किए और अन्य लोगों को प्रेरित किया। संत रविदास समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री आर.एल.मंडराह ने संत रविदास जी के जन्म और जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रसंग और अपने विचार साझा किए। जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत छात्राओं द्वारा संत रविदास जी के भजन पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पटले ने कहा कि प्रत्येक पात्र तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभन्वित किया गया है जिसमें सर्वाधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए उन्होंने जिले की पूरी टीम को बधाई दी और विकास यात्रा के दौरान भी इसी तरह के प्रदर्शन के लिए विश्वास प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह विकास की यात्रा चलाई जा रही है। इस दौरान क्षेत्र में अभी तक हुए विकास से सभी हो अवगत कराया जायेगा । साथ ही सीएम जन सेवा अभियान के बाद भी छूट गए पात्रों को लाभन्वित किया जाएगा। कोई भी पात्र इसके बाद योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करें। जिन कार्यों को शासन ने स्वीकृति दे दी है, उनका शिलान्यास करें, पूर्ण कार्यों का लोकार्पण करें। उन्होंने जिले में विकास यात्रा की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । साथ ही जिले की टीम को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सभी को संत रविदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश शासन हर क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है जिसके सकारात्मक परिणाम स्पष्ट देखे जा सकते हैं। प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ा है, सिंचाई क्षेत्र बढ़ा है, गेंहू का उत्पादन बढ़ा है। इसी तरह आगे बढ़ते हुए जिले को प्रदेश की विकास की धारा से जोडना है, इसीलिए जो भी पात्र हितग्राही किसी भी कारण से किसी हितलाभ से छूट गए हैं, उन्हें इस यात्रा के दौरान जरूर शामिल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में कृषि उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया । जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के माध्यम से 5 हितग्राहियों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में संत रविदास जी के भजनों की सुमधुर संगीतमयी प्रस्तुति देव म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई जिसका सभी ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री एस.के.गुप्ता व उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे