रिपोर्टर शुभम सहारे
जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के 4 वार्डो में आज विकास यात्रा संपन्न हुई । यह विकास यात्रा कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में सभा के उपरांत यात्रा प्रारंभ होकर गुलाबरा, न्यू पहाडे कॉलोनी, मोहन नगर व बैंक कॉलोनी होते हुए मांधाता कॉलोनी सभा स्थल पर पहुंची जहां पर सभा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी श्री अतुल सिंह के कुशल नेतृत्व में यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी और यात्रा टीम द्वारा कुल 249 हितग्राही लाभान्वित हुये । इसमें जहां भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत 6, संबल योजना के अंतर्गत 41 और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया और 188 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया