रिपोर्टर शुभम सहारे
राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा आज संत रविदास जी की जयंती पर जन सेवा आरोग्य सेवा की थीम के अंतर्गत जिले के सभी 11 विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय आयुष मेले संपन्न हुये । मेले में 7689 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवायें दी गईं और 112 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया । जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान में संपन्न आयुष मेले में विकासखंड छिंदवाड़ा के 1175 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवायें दी गईं और 112 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया । इसके अलावा जिले के विकासखंड परासिया के 526, बिछुआ के 664, अमरवाड़ा के 552, सौसर के 852, तामिया के 512, पांढुर्ना के 678, चौरई के 510, हर्रई के 870, मोहखेड़ के 518 और जुन्नारदेव के 832 रोगियों का आयुर्वेद व होम्योपैथी पध्दति से उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू के द्वारा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला प्रसाशन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ संत रविदास जी के फोटो पर माल्यार्पण कर मेले की शुरुआत की । आयुष मेले की नोडल अधिकारी एवं विशेषज्ञ आयुर्वेद डॉ.प्रियंका उईके, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे, डॉ.प्रवीण रघुवंशी, डॉ.बरखा ठाकुर, डॉ.राजा ठाकुर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.विद्या आलोनकर द्वारा मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार देने के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई । आयुष मेले में विभागीय योजनाओं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, देवारण्य योजना, कुपोषण निवारण कार्यक्रम, पोषण मटका, सुपुष्टि योग, आयुष क्योर और आयुर्वेद चिकित्सा आदि की जानकारी दी गई । सी.एच.ओ. द्वारा आयुष क्योर एप्प में 98 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर इसकी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त योग प्रशिक्षकों द्वारा योग, प्राणायाम का प्रदर्शन कर योग के बारे में जानकारी दी गई और आयुष विभाग की पंचकर्म चिकित्सा, औषधीय पौधों और आई.ई.सी.का प्रदर्शन भी किया गया। मेले में आयुष कार्यालय का स्टाफ और सभी औषधालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा