कटनी (05 फरवरी )- विकास यात्रा का शंखनाद बहोरीबंद विधानसभा मे रविवार को ग्राम पंचायत तेवरी से संत रविदास जयंती के अवसर पर हुआ।
विकास यात्रा शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम स्थल को सजाया व संवारा गया।वंदन द्वार सजे, मंगल कलशों के साथ अगवानी हुई व ढोल नगाड़े बजे।सबसे पहले संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा– अर्चना कर संतो का सम्मान करते हुए यात्रा की शुरुआत की गई। जिसके तहत विकास रथ को जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,एसडीएम संघमित्रा गौतम, सुनील गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान विजय शुक्ला,अजीत महोबिया,जगदेव पटेल तहसीलदार हरी सिंह धुर्वे,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,एसएडीओ आर के चतुर्वेदी,कार्यपालन यंत्री एस एल कोरी,एसडीओ विकल्प पटेल,एसडीओ मेघा मौर्य ,बीपीओ बिनोद तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी–कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विकास यात्रा धूमधाम से निकली। स्वागत में कई जगह रंगोली भी बनी ,तो कई जगह मंच भी लगाए गए। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी गई। समस्या की सुनवाई की गई। कई जगहों पर भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया गया।
विकास यात्रा में सरकारी अधिकारी–कर्मचारी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का प्रचार–प्रसार कर रहे थे। तो समस्याएं भी पूछी जा रही थी ,ताकि उनका निराकरण कराया जा सके। हाथोहाथ होने वाले कामों का निराकरण भी किया गया।
वहीं विकास यात्रा में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन–
विकास यात्रा में तेवरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 लाख रुपये की लागत राशि से बने अतिरिक्त भवनों का लोकार्पण किया गया।वहीं ग्राम पंचायत लखनवारा में 88 लाख रुपये की लागत राशि से जल जीवन मिशन अभियान के तहत नलजल योजना कार्य का भूमिपूजन किया गया।संसारपुर में मंगल भवन का भूमिपूजन किया गया।
इसके साथ ही गुदरी मैं आमसभा आयोजित हुई ।जहां ग्रामीणों से संवाद किया गया व सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विकास यात्रा रविवार को तेवरी से प्रारंभ हुई जो ग्राम पंचायत लखनवारा,गुदरी, संसारपुर, भेड़ा, बिचुआ ,सलैया प्यासी से होते हुए देर शाम स्लीमनाबाद पहुँची।
जहां स्लीमनाबाद मे भी आमसभा आयोजित हुई और ग्रामीणों से संवाद किया गया व यात्रा का रात्रि ठहराव स्लीमनाबाद मे ही होगा।
सोमवार को विकास यात्रा ग्राम पंचायत सिहुडी (छपरा), सलैया फाटक,बंधी स्टेशन,मटवारा,अमोच,निमास, सलैया कुआँ,कुआँ व जुजावल ग्राम पंचायत जाएगी।
बहोरीबंद विधानसभा विकास यात्रा नोडल अधिकारी संघमित्रा गौतम ने बताया कि विकास यात्रा के सफल क्रियान्वयन को लेकर विकासखण्ड अधिकारियों को जवाबदेही सौपी गई है।