टीकमगढ़ संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास 446 वी जयंती ढोल नगाड़ों के साथ अहिरवार समाज के द्वारा मनाई गई श्री रविदास धर्मशाला से एवं बौद्ध विहार कॉलोनी से शाम 4:00 बजे से जंयती बड़े ही धूमधाम से निकाली गई जंयती में काफी संख्या में अहिरवार समाज के लोग एवं महिलाएं शामिल हुई एवं टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक भी जयंती में शामिल हुई शहर में जंयती का जगह-जगह स्वागत किया गया जंयती के द्वारा पुलिस प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था रही
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट