सीमा कैथवास की रिपोर्ट
एक पहल संस्था कल माघ पूर्णिमा पर मां नर्मदाभोग फलहारी खिचड़ी श्रद्धालुओं को वितरण करेगी। संस्था अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि मां नर्मदा भोग का वितरण स्थान रेन बसेरा के सामने स्थित राम जानकी मंदिर सेठानी घाट से होगा । राम जानकी मंदिर के संचालक पंडित लवलेश शर्मा ने बताया कि माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है। इस दिन चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करता है। इसीलिए ऐसी मान्यता है कि पवित्र नदी में स्नान करने से सूर्य और चंद्रमा से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती है। साथ ही रवि पुष्प नक्षत्र का भी योग बन रहा है इसीलिए शुभ योग मे स्नान करने में से बहुत ही शुभ फल प्राप्त होगा।