सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले में दुकान आवंटन और रसीद काटने की प्रक्रिया रात 11:30 बजे के लगभग जारी है ।आश्चर्य का विषय है कि यहां पर 4 से 5 नगरपालिका कर्मचारी एआरआई ओपी रावत जी निरंतर भारी दबाव के बीच गंभीरता से ड्यूटी का उपस्थित रहकर निर्वहन कर रहे हैं और कुछ पार्षद भी उपस्थित है ।
आश्चर्य का विषय है कि जिन मेला प्रभारियों को जवाबदारी सौंपी गई है वह बड़े जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी घरों में सोए हुए हैं । और यहां पर चार या पांच कर्मचारी ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, यह एक बड़ा सवाल है ? मेले 417 दुकानें का लेआउट बनाया गया है, जिसमे वर्तमान में 200 दुकानदारों की रसीद काटी जा चुकी है। अभी चार से पांच कर्मचारी सुबह से रात गुजरने के बाद अभी भी गंभीरता से रसीद काटने में लगे है। इसमें पुरानी रसीद और नई रसीद सभी दुकानदारों की रसीद काटने का कार्य जारी है। अभी रात 11 : 45 खबर लिखी जाने तक 225 दुकानदारों की रसीद काटी जा चुकी है।