नर्मदापुरम सीमा कैथवास
इटारसी :- विद्युत विभाग में विधायक प्रतिनिधि श्री शशांक मालवीय ने शहर में होरहे लगातार विद्युत मेंटनेंस के कार्य को व्यवस्थित रूप से करने एवं कई क्षेत्रों में लगातार आ रही विद्युत ट्रिपिंग की समस्याओं से उपभोक्ताओं को आए दिन होरही असुविधा का समाधान करने हेतु शहर प्रबंधक श्री अखिलेश कनोजे को पत्र लिखा एवं पत्र के माध्यम से समस्याओं की जल्द ही जाँच करने एवं ट्रिपिंग की समस्या का निराकरण करने व सुचारू रूप से विद्युत प्रदाय करने हेतु कहा गया..