डा,पी, जी, नाजपांडे की अध्यक्षता में प्रांतीय अध्यक्ष द्वय श्री एस, एम, एस ठाकुर एवं श्री डी,पी, दुबे की उपस्थिति में, श्री नरेश शर्मा की विषेश उपस्थिति मेंप्रांतीय पदाधिकारी एस, के चतुर्वेदी उप प्रांताध्यक्ष, श्री आर, डी,लखेरा, वी, डी,साहू,, पी, एस, राजपूत, एस, एन, नेमा, कमलेश तिवारी ने भाग लिया। इस बैठक में एस, के, चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर के नेतृत्व में जिले एवं तहसील शाखा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मप्र, पेंशनर्स समाज को दोनों गुटों में आपसी सहमति बनी, तथा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु चुनाव समिति का गठन किया गया। जो आगामी निर्वाचन की कार्यवाही करेगा,जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ बैठक संपन्न हुई
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट