छिंदवाड़ा. परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित मातृ-पितृ पूजन दिवस की जिले भर में धूम है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से जगह-जगह यह आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं। इसी कड़ी में विकासखण्ड बिछुआ में साध्वी रेखा बहन का सत्संग भी सम्पन्न हुआ । जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया । साध्वी बहन ने माता – पिता और गुरु के महत्व से अवगत करवाकर पूज्य बापूजी के गांधीनगर ( गुजरात ) वाले प्रकरण का भी जिक्र किया जिसमें बापूजी को उम्रकैद की सजा हुई है। इस प्रकरण की तथाकथित घटना सन 2001 की और FIR दर्ज सन 2013 में , फैसला सन 2023 में आया! इस केस में पुलिस ने 6 सह- आरोपी बनाए थे जिन पर लड़की को बापूजी के पास भेजने का आरोप था । जिनको न्यायालय ने बरी कर दिया । यह सदी का सबसे विचित्र केस है । ऐसे जजों का नार्को टेस्ट का प्रावधान भी सरकार को अनिवार्य रूप से करना चाहिए । इनके कारण न्याय व्यवस्था की छवि खराब होती है। आरोप लगाने वाली लड़की ने मीडिया में आकर और न्यायालय में शपथ पत्र देकर बताया कि उसने किसी के दबाव में आकर F I R करवाई है । उसके साथ कुछ भी कोई गलत काम नही हुआ । जिसे न्यायालय ने और पुलिस ने मानने से इनकार कर दिया । जब सारे सहआरोपी बरी तो मुख्य आरोपी को सजा किस बात की ??! बिछुवा ग्राम में संकीर्तन यात्रा भी निकाली गई । सत्संग के बाद भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 25 दिसम्बर से जारी जगह-जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस में जिले भर में 3 लाख से अधिक माता पिता पूजे जाने की खबर है। मुख्य कार्यक्रम 14 फरवरी को सम्पन्न होगा । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , गोवर्धन मालवीय ,दामोदर इंग्ले , विशाल चवुत्रे , कैलाश राउत , गोविंद पटेल , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं दीं । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*