सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुम। आरी में जिला रेडक्रास सोसायटी नर्मदापुरम के तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 23 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ। साथ ही श्री कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी नर्मदापुरम की जिला प्रबंधकारिणी समिति की मासिक समीक्षा का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा ग्राम स्तर पर सघन रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे एवं सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी ब्लाक स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। आगामी 8 मार्च को महिला दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए धार्मिक आयोजनों में धर्मगुरु एवं कथा वाचक के माध्यम से रक्तदान को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बोनमैरो ट्रांसप्लांट के मरीजों को उपचार के लिए भी विभिन्न माध्यमों में राशि एकत्र करने का निर्णय लिया। बैठक में माखननगर में रेडक्रास उपशाखा को सक्रिय करने, रेडक्रॉस माखननगर के सदस्यों की बैठक उप समिति आजीवन सदस्य बनाने के बाद गठन किये जाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रास प्रबंध समिति चेयरमैन चंद्रगोपाल मलैया, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. उमेश सेठा, उदित दक्षिवेदी, गौरव सेठ, डीएस दांगी, अनिल अग्रवाल, देवदत्त गौर, धर्मेन्द्र तिवारी, गोविंद दुबे, प्रदीप मिश्रा, नीरजा फौजदार, केशव साहू, हेमंत चौधरी, शेरसिंह बड़कुर, निकिता वर्मा, डॉ.दिनेश दहलवार, डॉ. राजेश महेश्वरी, डॉ. रविकांत शर्मा, धीरज मंडलोई, धीरेन्द्र दुबे एवं डॉ. रोहित शर्मा, एसडीएम मोहिनी शर्मा, तहसीलदार दिलीप चौरसिया, सरपंच सुवंती पांडे, उप सरपंच श्रीमती सीमा साहू, कमलेश पांडे, बलवंत सिंह चौहान, विनोद जैन, दिगदर्शी सोनी, सुरेश अग्रवाल, निर्मल मालवीय, देवीसिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।