रिपोर्टर बलराम साहू
भाजपा जनहित कल्याणकारी योजना ‘मुख्यमंत्री विवाह योजना में काँग्रेस नेता ने की धांधली, पकड़ाया
जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी ने किया खुलासा। जाटाछापर निवासी अजय वर्मा ने जिस महिला से विवाह किया। उससे तीन साल पहले कर चुका है विवाह | NSUI का नेता है अजय वर्मा । जाटाछापर में इनकी दादी वार्ड 14 की पंच है। पंचायत के सचिव की लापरवाही अरुण यदुवंशी ने कहा मामले की शिकायत SDM से कर सचिव पर तत्काल कार्रवाई करने की करेंगे मांग। जमील खान के निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण गंभीर हुआ मामला। युवती बेलगांव की है। सचिवों ने किसके दबाव में की गड़बड़ी ।
रिपोर्टर बलराम साहू