रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौलीधानापुर
सिद्धपीठ धाम खड़ान में आयो एक्सजित मोतियाबिंद जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया जाँच इकतालीस लोगों को आपरेशन के लिए भेजा गया ।
जिसमें कवई पहाड़पुर ओदरा भदाहूँ खड़ान अकबालपुर धरहरा सलेमपुर बहेरी हेतमपुर अहिकौरा कांधरपुर जमुरखां विशुनपुरकला मिर्जापुर रामगढ़ सहित अन्य गाँवों से आए मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया मेरा मानना है कि देश प्रदेश कि कोई भी सरकारें अथवा कोई भी संस्था हों चाहे कोई भी योजना चलाएं अथवा कोई निर्देश लागू करें उन्हें जनता के बीच पहुँचाना हमारा कर्तव्य है जब मैं जिला पंचायत नहीं था तब भी क्षेत्र में जनता के हित एवं सुविधाओं के लिए अलग अलग तरीके के कैंप आयोजन कराते रहता था और आज जब मुझे मेरे क्षेत्र की सम्मानित जनता माताओं बहनों युवा साथियों ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा करने के लिए चुना है तो मुझे अपने क्षेत्र जनपद के भीतर इस तरीके के आयोजन कराने में ख़ुशी मिलती है मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि मेरे क्षेत्र कि सम्मानित जनता को माताओं बहनों बड़े बुजर्गों को इधर उधर कहीं भटकना ना पड़े सबको घर बैठे अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए हमेशा प्रयास करते रहता हूँ जो मेरा धर्म है लीलावती देवी उर्मिला देवी राधिका देवी सावित्री गुलजारी देवी मंझारी देवी शांती देवी जमुना खरवार जागी राय राधे बिंद राजकुमार गामा जोखन सहित कुल इकतालीस मरीजों को आपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया इस अवसर पर द्वारिका खरवार इबरार अहमद कयामुद्दीन रवी सिंह सुग्रीव राम प्रधान आकाश खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।