कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉक्टर सुधीर खरे के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ वीके द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडरमा विरडी से उगरा उक्ठा जड़ सड़न पौध गलन आदि रोगों के नियंत्रण तथा जैव उर्वरकों कल्चर से फसल उत्पादन में 15 से 20% वृद्धि के लिए कम लागत तकनीकी के अंतर्गत दलहनी फसलों में राइजोबियम एक दलीय फसलों में अजेक्टोबैक्टर तथा सभी फसलों में फास्फेटिका कल्चर का उपयोग बीज उपचार भूमि उपचार एवं जड़।कंद उपचार तथा नर्सरी उपचार करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।