इंदरगढ़ कस्बा मे थाना परिसर का पुलिस अधीक्षक कन्नौज में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर , आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर , भूमि विवाद , ऑर्डर बुक , वीट सूचना सहित अभिलेखों का अवलोकन किया । अभिलेखों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। महिला हेल्प देश का निस्तारण करो समीक्षा करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। वर्ष 1923 में थाना इंदरगढ़ की स्थापना अंग्रेजी शासनकाल में हुई थी। 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही। थाना परिसर का निरीक्षण कर निर्देश दिए।