इंदरगढ़ के पटेल नगर तिराहा पर आज पत्रकार एकता संघ संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार और उनकी प्रताड़ना चर्चा की गई इसके बाद संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसमें हमारे पत्रकार साथियों को संगठन मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई जिसमें जिलाध्यक्ष दर्शन राजपूत ने बताया कि हमारा संगठन एक परिवार की तरह है सभी पत्रकार साथी संगठित होकर रहे एक लकड़ी को हर कोई तोड़ सकता है वही पांच लकड़ियां जब एकत्र होकर कोई तोड़ेगा तो उसमें काफी परेशानी होगी इसे कहते हैं संगठित रहना इसी से प्रेरणा लेते हुए हमारे पत्रकार साथियों से अनुरोध है कृपया संगठित होकर रहे और संगठित रहने का लाभ उठाएं किसी को बेवजह प्रताड़ित ना करें किसी के साथ भला करोगे तो भगवान आपके साथ भला करेगा इसके बाद किसी भी संगठन के कई पत्रकार साथी सम्मिलित हुए और बैठक में भाग लिया इस मौके पर राहुल कुमार अभय दीक्षित अरुण प्रता धर्मेंद्र पटेल विकास पटेल मोहम्मद मुरब्बर श्याम सिंह ज्ञानेंद्र सेंगर सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे