रिपोर्टर शुभम सहारे
छिंदवाड़ा भारत विकास परिषद छिंदवाड़ा द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े बांटने का अभियान अनवरत चाल
भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत के सहसंगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आज सोनपुर स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल छिंदवाड़ा जो कि 3 महिलाओं द्वारा सन 2006 में चालू किया गया था जिसमें बाल्मीकि समाज ने अपना भवन इस कार्य हेतु उन्हें प्रदान किया है ।जिसमें अधिकांश आर्थिक रूप से कमज़ोर विधार्थी अध्ययनरत है जिसमें बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व प्रेरित करने भारत विकास परिषद साक्षर साथी की भूमिका का निर्वहन कर रहा है इसी कड़ी में आज भारत विकास परिषद ने श्रीमति कविता संतोष तिवारी जी की स्मृति में तिवारी परिवार के सहयोग से ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत जरूरतमंद 51 विधार्थियो को ठंड से बचने स्वेटर का वितरण किया इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सचिव श्रीमती अमिता बरहैया, सचिव श्री अमन जैन श्रीमती प्रिया कस्तूरे, पूनम गोयल सर्विस कुरेशी आशीष बरहैया शरद कुशवाहा,ललिता पांडे, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती मधु सरिता श्रीमती ललिता साहू दीक्षा सरिता दामिनी शर्मा शालू श्रीवास विशाल शर्मा जी ,परवेज़ कुरेशी विशेष रूप से उपस्थित रहे और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री ठाकुर ने स्वर्गीय श्रीमति कविता संतोष तिवारी जी को कोटी कोटी नमन किया और इस नेक कार्य के लिए श्री संतोष तिवारी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*