ग्राम रैनीखेड़ा के पास हुआ बड़ा हादसा दूल्हे की कार पेड़ से टकराई दूल्हा – दुल्हन को लगी चोट तामिया हॉस्पिटल रिफर कार परासिया की गौतम परिवार की बताई जा रही हैँ खबर
बारात पिपरिया से परासिया वापस आ रही थी वही रेनी खेड़ा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी झाड़ से टकराने से यह हादसा हो गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायलों को तामिया लाया गया तामिया से उन्हें जिला हॉस्पिटल छिंदवाड़ा भेज दिया गया बताया जा रहा है कि 3 लोगों की हालत गंभीर है गाड़ी में 6 लोग बैठे हुए थे एक बच्ची लगभग 10 महीने की गाड़ी में ही खत्म हो गई उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*