*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*
भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत के सहसंगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज शहादत दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद अपने सभी सदस्यों के साथ अमर जवान स्मारक पहुँचा और भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन शहीद स्मारक पर अर्पित किए भारत विकास परिषद के सदस्यों ने अमर जवान पर शहीदों के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा भारत विकास परिषद के प्रांत सह-संगठन मंत्री सत्येंद्र ठाकुर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत प्रारंभ से ही वीरों की भूमि रहा है भारत में अनेक वीर सपूतों ने जन्म लिया है और इस देश की पवित्र भूमि को अपने बलिदान से पवित्र किया है भारत विकास परिषद ने शहादत दिवस के अवसर पर वीर शहीदों के माता-पिता को भी कोटि-कोटि नमन किया है साथ ही उन विधवाओं को भी कोटि कोटि नमन किया है जिन्होंने अपने सुहाग को देश की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला संयोजक मुकुल सोनी जी, सचिव श्रीमती अमिता बरैया जी ,श्कोषाध्यक्ष श्रीमती चित्र चोकसे जी, सुश्री आराधना शुक्ला जी, श्रीमती नोमिता अनेजा जी ,श्रीमती शिखा सूर्यवंशी जी, आशीष बरहैया जी उपस्थित रहे