सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम में कड़ामानिकपुरी जिझोतिया ब्राहमण समाज की बैठक समाज भवन में आहूत की गई । बैठक में आशुतोष शरण तिवारी, अरुण दीक्षित, बसंत दुबे, अवध नारायण दुबे, कैलाश दुबे, नरेंद्र दीक्षित ,रत्नेश दुबे, राजीव दुबे ,महेंद्र तिवारी, इंद्र भूषण शर्मा, किरण तिवारी, पीयूष दुबे, ओम प्रकाश दुबे ,भीष्मकुमार दुबे, मुकेश तिवारी, रमाकांत प्रसाद परसाई , कृष्णा दुबे ,उदित द्विवेदी ,दुर्गेश भट्ट, प्रियंक दुबे, शशांक दुबे ,संजय दुबे, अरुणेंद्र,दीक्षित, सजल परसाई, अजय कुमार दुबे के साथ जूही दुबे उपस्थित हुए। आज की इस बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समाज के उन बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है । इसके साथ ही सम्मान समारोह में राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी । सर्वसहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में जिला युवा संघ की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।