हसेरन कंसुआ मार्ग पर कंसुआ तिर्वा रजवाहा मार्ग पर खडनी से हसेरन आते वक्त अपाचे सवार 2 बदमाशों ने की लूट अतुल कुमार सुखसेन पुर निवासी ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बिठाकर खडनी से हसेरन आ रहा था कंसुआ रजवाहा पर आते वक्त पहले से घात लगाए खड़े दो अपाचे सवार बदमाशों ने मां के कानों से कुंडल तथा जंजीर लूट ली अतुल के मना करने पर बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे सिर से खून निकलने लगा अपाचे सवार बदमाश लूटकर बिधूना रोड पर चले गए ग्रामीणों ने पीछा भी किया परंतु वह नहीं मिले कुछ दिन पहले मडपुरा के पास अपाचे सवार बदमाशों ने ही एक पर्स लूटा था उसमें बदमाश पकड़े गए थे आए दिन बाइक सवार बदमाश लूटपाट कर रहे हैं घटना को अंजाम दे रहे हैं हसेरन चौकी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची।