सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । मॉं ललिता आश्राम पंचवटी परिसर हॉऊसिंग वोर्ड कॉलोनी में आचार्य पंडि़त अजय दुबे जी के सौजन्य से होने वाली श्री मद भागवत कथा जी का आयोजन होने जा रहा है ।
मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे एलआईसी मीनाक्षी चौराहे पर 108 श्री मद् भागवत मूल पाठ तथा भागवत कथा की मंगलमयी कलश यात्र में सम्मिलित होने के लिए उपस्थित हुये । ओर सभी ने संस्था की पोशाक वस्त्र धारण करके पहुंचे और कलश यात्रा में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित किया। और सभी 108 ब्राह्मण का पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया एंव ठंडे़ पानी की व्यावस्था भी की । जिसमें संस्था के परम संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर, संरक्षक पंडि़त अनिल मिश्रा जी, संरक्षक आरती दत्ता , संरक्षक सफलता तिबारी संरक्षक सत्येन्द्र फौजदार अध्यक्ष नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे , अशोक श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, शैल शर्मा, आशा बाजपेयी, सुषमा गुप्ता, शीला मिश्रा , वंदना शर्मा , उषा अग्रवाल, अल्पना सक्सेना, ममता कुशवाहा, अनामिका वर्मा , रिया मखिजा आदि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर 108 ब्राह्मण को पुष्पहार भी पहनाये।