अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनवानी कलां आनन्द उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद अध्यक्ष पवई श्री मति मोहिनी आनंद मिश्रा कि मौजूदगी मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सुनवानी कलां सिरसी पटना ,उडला ग्राम पंचायते सम्मिलित रही आनंद उत्सव के कार्यक्रम मे सुनवानी कलां ,सिरसी पटना,उडला ,ग्राम पंचायत के विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुती दी आनंद उत्सव के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री मति मोहिनी आनंद मिश्रा ने सरकार से मिलने वाली योजनाओ कि जानकारी दी साथ हि कहा यदि सरकार से मिलने वाली योजनाओ का लाभ किसी भी गरीब जनता को नही मिल पा रहा तो इस प्रकार कि लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नही कि जायेगी ग्राम सुनवानी कलां मे आनंद कार्य क्रम मे जयनारायन चन्द्रपुरिया,रामअवतार चन्द्रपुरिया,भानु प्रताप सिंह मुन्नाराजा सिमरा , जागेश्वर शुक्ला जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, बहोरी आदिवासी सरपंच सुनवानी कलां ,सचिव रामहेत चतुर्वेदी ,रोजगार सहायक सचिव अभिनव चन्द्रपुरिया ,जनपद सदस्य बार्ड क्र 2 नीरज दुवेदी ,सरपंच ग्राम पंचायत सिरसी पटना चन्द्रभान यादव ,रोजगार सहायक सचिव अर्जुन पटैल ,उडला सचिव कैलाश शरण चन्द्रपुरिया ,जनपद सदस्य रोहित दिवेदी , पत्रकार संतोष चौबे ,कैलाश शुक्ला ,सातीश चौबे,मनोज सोनी ,शिवप्रशाद दहायत ,सभी विद्यालयो का स्टाप और थाना प्रभारी सुनवानी के साथ साथ पुलिस बल कि मौजूदगी मे आनंद उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
रिपोर्टर संतोष चौबे