जबेरा – मां नर्मदा जयंती के अवसर पर बस स्टैंड जबेरा में विशाल महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण के उपरांत संध्या में मां नर्मदा की भव्य आरती की गई। कार्यक्रम में रविशंकर बाजपेई, अमित बाजपाई ,अजय तिवारी, रानू तिवारी, बृजेश राय ,गुड्डू तिवारी,संदीप बाजपई,कीरत मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में नवयुवक ब ग्रामीणों की उपस्थित रही।मां नर्मदा जयंती पर विशाल महाप्रसाद का वितरण ब महाआरती