प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल कार्यक्रम का देखा प्रसारण
कटनी (27 जनवरी)- शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्पूर्ण देश के लाखों विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न टेलीविजन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी किया गया। इसी के तहत जिले में भी स्कूलों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारिरयों, स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता की। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के तहत कटनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हवारा के शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर बीआरसी मनीष गौतम, जनपद सदस्य नटराज विश्वकर्मा, स्वाधीन शुक्ला, पप्पू जलौना, आशीष जलौना, स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ सहित छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से स्कूलों के छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों के उत्तर देते हुये मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने भी विद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होने समय प्रबंधन करने की नसीहत बच्चों को दी। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हर गतिविधि के लिये समय निर्धारित करें। उपलब्ध संसाधनों को उचित एवं सकारात्मक उपयोग करने से ही सफलता मिलेगी। इसके साथ ही केन्द्र व राज्य शासन द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध कराये जा रहे साधन, संसाधनों व योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। साथ ही विद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं एचं स्टाफ से चर्चा भी की।