जबलपुर, 26 जनवरी, 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित समारोह में कमिश्नर श्री बी.चंद्रशेखर ने ध्वज फहराया व राष्ट्र गान का सामूहिक गायन किया गया। उन्होनें अपने निवास पर भी ध्वज फहराया। जिले में स्थित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं स्थलों, शासकीय भवनों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के साथ-साथ अनुविभागों, तहसील, विकासखण्ड, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया