कटनी( 25 जनवरी )- शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर को तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण में निबंध
एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के अगले चरण में प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय के अधिकारियो, कर्मचारियों, रा.से.यो. स्वयंसेवको एवं समस्त विद्यार्थियो को शपथ दिलाई गई एवं मतदान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए जागरूक किया गया।
रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह द्वारा बताया गया कि भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मकसद देश के हर नागरिक को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना है कार्यक्रम के अंत में सभी को जागरूक करने के लिए “मतदाता सुची में नाम जुडवाना है मतदाता परिचय पत्र बनवाना है“ “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैं “ “दो गज दूरी, मतदान है जरूरी“, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो“, “मत देना अपना अधिकार बदले में न ले कोई उपहार“, “निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे“, वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल“ आदि बुलंद नारो से महाविद्यालय परिसर को गुंजीत कर दिया गया, कार्यक्रम में रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी 2 व 3 सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. शिवानी बर्मन, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती अनीता सिंह, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमती रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, मिनी तुमराली, नीलम, सोनम, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम, आशीष, सर्वेश्वर, धर्मेंद्र, शुभम, रश्मि, शिवम, वर्षा, ईशा, दीपांजली, सपना, लक्ष्मी, अनुज, संतोष, रामभजन, अभिषेक, खुशी, नीलम, काजल, शिवानी, रानी, दिपाली, अनुपम, सीतादेवी, शुभम, नीरज, उमेश, सुलेखा, दीपक, विवेक, प्रिया, एकता, आशिकी, अंकिता, कालवेद, नम्रता, पलक, रेखा, रानी, आंचल, लक्ष्मी, प्रीति, प्रियंका, आरती, संगीता, दीप्ति, निगम, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, राहुल, रंजीत, सरस्वती, मंदाकिनी, द्रोपती, निधि, संगीता, सुलेखा, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, नीलम, शीतल, उपासना आदि उपस्थित रहे।