सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए,
नल जल योजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण किए जाए, गुणवत्तापूर्ण रूप से काम करें,
अभियान चलाकर नियमित टीकाकरण कराएं–
नर्मदापुरम । कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर बैतूल अमनबीर सिंह बैंस, कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग , जिला पंचायत सीईओ हरदा रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सीईओ नर्मदापुरम एसएस रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षा कर, नल जल योजनाओं का कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण यंत्री पीएचई एवं सभी कार्यपालन यंत्री पीएचई को मैदानी स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । शालाओं एवं आंगनबाड़ियों में भी पेयजल व्यवस्थाओं की भी जांच की जाए। कमियां पाए जाने पर उन्हें शीघ्र दूर कराएं। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि संभाग के दिनों जिले में जिला मुख्यालय सहित मैदानी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य संस्थाएं पूरी तरह क्रियाशील रहे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना में भुगतान समय पर किए जाए। जिला अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट एवं एनआरसी का प्रभावी ढंग से संचालन करें। इन इकाइयों से डिस्चार्ज हुए बच्चों का नियमित अंतराल में फॉलो अप किया जाए। कमिश्नर ने आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने के कार्य में बैतूल जिले के अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नियमित टीकाकरण किए जाएं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने नगरीय प्रशासन विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास निर्माण के कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं स्वीकृत आवासों में समय पर हितग्राहियों को किस्त जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 की समीक्षा कर लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने सुव्यवस्थित ढंग से योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन करने के निर्देश दिए।