सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा है कि मां नर्मदा जयंती के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। हम सब मिलकर मां नर्मदा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाएंगे। सभी से अपील है कि यह हम सबके लिए खुशी का अवसर है। नर्मदा जयंती व नर्मदापुरम के गौरव दिवस के मौके पर घरों में दीपावली पर्व की तरह विशेष साफ सफाई , आकर्षक साज सजावट की जाए। अपने घरों 27 और 28 जनवरी को 11-11 दीप जलाएं।