सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें- कलेक्टर

      सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में खराब प्रदर्शन पर कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी संस्थायें- डीआरसीएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने और कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखने के निर्देश दिये। विगत दो माह से शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।
कलेक्टर समाधान की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबल योजना से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि के भुगतान में देरी करने और बगैर अनुमति के अवकाश पर जाने पर कलेक्टर ने सीडीपीओ चांवरपाठा की अवकाश अवधि को अवैतनिक करने और निलंबन का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने सीडीपीओ चीचली को कारण बताओ नोटिस जारी करने और बगैर जानकारी के बैठक में आने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह एवं भारत पर्व के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जुड़वाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार व सीईओ जनपद भ्रमण के दौरान देखें कि मतदाता सूची में नाम जुड़े हैं या नहीं। ऐसे मतदान केन्द्र जहां जेंडर रेशो कम है, वहां फोकस कर नाम जुड़वायें, 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं के नाम जुड़वाने पर भी ध्यान दें। ब्लॉक स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी की बैठक लें। मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जुड़वाने के लिए सरपंचों को भी प्रेरित करें। मतदान केन्द्रों का एसडीएम भौतिक सत्यापन करें।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर नाराजगी जताई और प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड प्रभारी अधिकारी को गांव में जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिये। इस संबंध में आधार अपडेशन पर फोकस करने और इसके लिए शिविर लगाने के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम व सीईओ जनपद को दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण हटवाने और बारिश के पहले वहां नवीन तालाब बनवाने के काम शुरू कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सुगर मिलों द्वारा गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ओव्हर लोडिंग वाली ट्रेक्टर- ट्रालियों के विरूद्ध कार्रवाई कर प्रकरण बनाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मजरे- टोलों सहित सभी घरों में नल कनेक्शन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एई पीएचई को दिये। इस संबंध में निरीक्षण के दौरान पायी जाने वाली कमियों की जानकारी एई पीएचई को लिखित में देने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिये गये। असंतोषजनक कार्य पर एई पीएचई चीचली को पुन: कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
कलेक्टर ने खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाये। सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास नरसिंहपुर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कमियां/ गड़बड़ी पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने व एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आगे निकालकर दुकान लगाने वालों की दुकानें पीछे करवाने के निर्देश दिये।
स्वसहायता समूहों द्वारा अच्छी गुणवत्ता की स्कूल ड्रेस तैयार करवाने के कार्य की धीमी गति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इस संबंध में असंतोषजनक कार्य पर कलेक्टर ने प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पूरे जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 15 से 35 वर्ष तक की महिलाओं में खून की कमी/ एनीमिया की बड़े पैमाने पर जांच के लिए 26 जनवरी से अभियान की शुरूआत करने के लिए माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्राओं के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *