कटनी – (21जनवरी ) बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कोल उपभोक्ता इकाईयो को कोल की अनुशंसा हेतु पारदर्शिता एवं प्रक्रिया को सुदृढ बनाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की जाकर पारदर्शी कार्यवाही किए जाने एवं पात्र लोगो के हितों को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा निर्णय लिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने समिति के सदस्यों से शासकीय पॉलीटेक्निक, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज, आई०टी०आई० इत्यादि संस्था से इकाईयों का असिसमेंट एवं क्षमता आंकलन कराकर जानकारी प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही इकाईयों के कच्चे माल के रख-रखाव एवं रजिस्टर संधारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक के दौरान उद्योगपति श्री अरविंद गुगलिया, मनीष गेई, सुधीर मिश्रा सहित अन्य उद्योगपति एवम जिला एवं व्यापार उद्योग के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, खनिज अधिकारी संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।