सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । भारतीय किसान संघ जिला नर्मदापुरम की जिला बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, नर्मदापुरम में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष नरेन्द्र दोगनें , संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन जी व्यास उपस्थित रहे । संभागीय प्रवक्ता शिवमोहन सिंह नें बताया कि भारतीय किसान संघ आगामी समय में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतमाता पूजन का आयोजन जिले के प्रत्येक गांव में कर रहा है। जिसके माध्यम से भारतीय किसान संघ ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रवादी विचारधारा का संचार कर सके। भारतीय किसान संघ राष्ट्रहित को सर्वोपरि माननें वाला संगठन है, जो कि वर्ष भर किसानों के बीच कार्य करनें वाला राष्ट्रवादी संगठन है । बैठक में जिलेभर से उपस्थित पदाधिकारियों को कार्यक्रम संचालन की ग्राम वार जिम्मेदारी देते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल एवं जिला मंत्री उदय पांडे ने आशा व्यक्त की है कि संगठन में उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिला तहसील एवं खंड स्तरीय भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी न केवल संगठन की रीति नीति का प्रचार एवं प्रसार करेंगे बल्कि किसान हितेषी इस संगठन को विस्तार देने का भी कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के लिए नए कार्यकर्ता भी तैयार करेंगे।
इस बैठक में जितेंद्र तोमर , लखन लाल चौधरी, समीर हरने ,सुभाष साध, रजत दुबे ,ओमकार राजपूत ,रामेश्वर जाट, सूरज बली जाट ,राजकुमार बेस ,गुलाब सिंह, शरण तिवारी ,ललित सिंह चौहान, रामेश्वर चोरे, ग्यारस पटेल, संगठन की महिला शाखा से आरती राजपूत एवं अंजू राजपूत सहित जिले भर के लगभग 100 प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सह मंत्री रजत दुबे ने करते हुए पधारे हुए समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।