वन मंडल कटनी के रीठी वन परिक्षेत्र क्षेत्र अधिकारी गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में अमगवा बीट अंतर्गत ऊमरडोली में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रकृति की अनुभूति करने हेतु शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गुरजी के छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम में 160
विद्यार्थियों ने भाग लिया। भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को वन औषधि वाले पेड़ पौधों, पक्षियों, जीव जंतुओं व नदियों के संरक्षण व उनके घटकों को मानव जीवन से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में कटनी डीएफओ गौरव शर्मा, रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद नारायण शुक्ल,परिक्षेत्र सहायक एम एस परिहार, दिनेश पटेल, हर प्रसाद बर्मन, विधायक प्रणय प्रभात पांडे, जनपद पंचायत रीठी अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गुरजी के विद्यार्थी, शिक्षक,शिक्षिकाएं, व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विष्णु चौधरी, 11वी प्रथम, रोहित लखेरा 12वी द्वितीय, इंदुल सेन 9वी तृतीय रहे।
इसी प्रकार चित्रकला में 11वीं की किरण प्रथम, आदर्श श्रीवास्तव कक्षा दसवीं द्वितीय,एवम कक्षा सातवीं सी एम राइज स्कूल रीठी की छात्रा
जंगल की चित्रकला में मौलीश्री को मिला तीसरा स्थान प्राप्त हुआ
पर्यावरण की चित्रकला प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ कक्षा सातवी सी एम राइज स्कूल की छात्रा मोलीश्री उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता को विधायक प्रणय पांडे व डीएफओ गौरव शर्मा ने प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया।
अनुभूति कार्यक्रम में गुरजी विद्यालय के राजकुमार धुर्वे प्रभारी प्राचार्य, दिलीप प्रजापति, संगीता गुप्ता, संजय पटेल, अर्चना, रूप सिंह लोधी, प्रीति दुबे, सीमा, राजकुमारी, ज्योति, अविलाश दुबे, दिनेश नागतोड़े, दुर्गेश लोधी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
हरिशंकर बेन,,