कटनी( 20 जनवरी ) – अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत पुरी यात्रा हेतु आमजन से ब्लॉक स्मर पर आवेदन पत्र करने हेतु समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगर निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी एवं नगर परिषद स्तर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कटनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्रालय भोपाल के परिपत्र दिनांक 27 दिसंबर के द्वारा कटनी जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा दिनांक 08 फरवरी से 13 फरवरी तक पुरी की तीर्थयात्रा कराई जाना है। तीर्थ स्थल पुरी के लिए 8 फरवरी से 13 फरवरी के लिए 225 बर्थ आवंटित किए गए है। यात्रा सरइग्राम, कटनी, दमोह, पुरी, दमोह, कटनी, सरइग्राम होते हुए यात्रा सम्पन्न होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी एवं नियम व आवेदन पत्र वेबसाईट कींतउंेअंण्उचण्हवअण्पद से भी डाऊनलोड कर सकते है।
जारी आदेश में नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में तीर्थ दर्शन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन से आवेदन पत्र प्राप्त करनें, टिकट वितरण के दौरान पात्र व्यक्ति को टिकट वितरण करनें ,यात्रा हेतु इच्छुक आवेदक से प्राप्त आवेदन पत्र में समग्र आई.डी., वोडर आई.डी., आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी अनिवार्य रूप से लेवें एवं दर्ज करानें के निर्देश प्रदान किये गए है। योजना के तहत संबंधित कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम दिनाँक 02 फरवरी है, इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।