मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए किए जा रहे निरन्तर प्रयासों की श्रृंखला में आज 19 जनवरी 2023 को शैक्षिक ओलम्पियाड का अभिनव आयोजन किया गया। इस संबंध में जनपद शिक्षा केंद्र ढीमर खेड़ा बीआरसीसी श्री प्रेम कोरी ने बताया कि इस ओलम्पियाड की प्रथम कडी में जन शिक्षा केन्द्र स्तर की प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 के 1834 विद्यार्थी पंजीकृत हुए ।
विद्यार्थियों की इस प्रतियोगिता हेतु पहले ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करवाया गया एवं सभी प्रतिभागियों के प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही जारी किए गए है, जिन्हें जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा पोर्टल से प्रिंट करा कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएं गए।
बीआरसीसी ढीमरखेड़ा ने आगे बताया कि जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर सम्मिलित सभी प्रतिभागियों अर्थात् कक्षा 2 से 8 के लिए यह प्रतियोगिता OMR शीट पर हुई।जिसमे पूरे विकास खंड ढीमरखेड़ा से कक्षा दूसरी से आठवीं के कुल 1735 प्रतिभागी सम्मिलित हुए,जबकि 99 विद्धार्थी अनुपस्थित रहें
इस प्रतियोगिता मे सम्मिलित विद्यार्थियों में से चयनित प्रतिभागियों के लिए जिला स्तर की प्रतियोगिता फरवरी माह में आयोजित होगी। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे सहभागिता कर सकेंगें। राज्य स्तर पर ओलंम्पियाड के विजेता विद्यार्थियों को विशेष ट्राफी और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
मप्र सहित पूरे कटनी जिले मे आयोजित प्रतियोगिता मे शामिल हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद,जिला शिक्षा अधि.श्री पी पी सिंह,जिला परियोजना समन्वयक श्री के के डेहरिया,डाइट प्राचार्य श्री बी बी दुबे, बीईओ ढीमरखेड़ा श्री विनोद दीक्षित,बीआरसीसी श्री प्रेम कोरी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
सूर्यकान्त त्रिपाठी
ढीमरखेड़ा मप्र
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी