सिवनी : जिस बच्चे के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है। हौसला होना हर बच्चे के लिए बहुत जरुरी होता है, क्योकि हौसले की मदद से ही वह अपनी सभी सफलता को हासिल कर सकता है।बचपन से ही अपने हौनार प्रतिभा के धनी सिवनी जिले के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज निवासी जोगेश ठाकुर के पुत्र शिवम ठाकुर ने नागपुर में आयोजित अंर्त जिला स्तरीय 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हुये गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।इस अवसर पर महाराष्ट्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने उसे गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जैसे ही शिवम को सम्मान के लिये मंच में बुलाया गया,तो अतिथि का शिवम ने अभिवादन करते हुये कहा कि हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,हम से ज़माना ख़ुद है,ज़माने से हम नहीं। गौरतलब है,कि इसके बाद शिवम आगामी 11 फरवरी से पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में भाग लेने के लिये रवाना होगा,अगर वह इस प्रतियोगिता में सफल हो जाता है, तो वह अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लेगा। शिवम की इस सफलता पर गुरुजनों,माता,पिता,इष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की है।