कटनी( 17 जनवरी )- ग्राम पंचायत मोहास में पंचायत भवन के समीप स्थापित नल ट्रांसफार्मर बदलने की जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय कार्यपालन अभियंता(सं.सं) संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.लिमि. कटनी को निर्देशित किया गया।
कार्यपालन अभियंता(सं.सं) ने बताया कि शिकायत की जांच कराई गई, जाँच उपरांत पाया गया की ग्राम पंचायत मोहास में पंचायत भवन के समीप स्थित 1 नंबर नल जल योजना का ट्रांसफार्मर पूर्व में अकुशल हो गया था अतएव नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को मंगलवार 17 जनवरी को बदल दिया गया है