सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुराम। पिछले कुछ दिनों से तीखड़ जमानी के इलाके में घूम रहे बाइसन की मौत। ग्रामीण संजय साहू के ग्राम तीखड़ स्तिथ खेत मे मिला बाइसन का शव। बाइसन के इस इलाके में घूमने की सूचनाएं एसटीआर के जिम्मेदार के अधिकारियों को देने के बावजूद उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ने में अधिकारियों ने बरती लापरवाही। अधिकारियों ने एक बार भी बाइसन के बारे में मौके पर जाकर जानकारी लेना जरूरी नहीं समझा। इस मामले में जिला कलेक्टर को संज्ञान लेकर जिम्मेदारो पर कार्रवाई करना चाहिए। मीडिया की सजकता से मामला ग्रामीण नागरिक संजय साहू तिखड़ निवासी ने बताया । अब देखना ही की जिम्मेदार कब जागते है गहरी नींद से और बाइसन के शव को लेने पहुचेंगे। सवाल एस टी आर के जिम्मेदार की कार्यप्रणाली पर उठते है। जो सूचना मिलने पर तुरंत मामले में गंभीरता नहीं दिखाई?