सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । वित्त विभाग के आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर में ई-कुबेर प्रणाली विकसित करने से कोषालय अधिकारी द्वारा लाभांवितों के बैंक खातों में अब सीधे आर.बी.आई के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जा सकेगी। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोषालय विभाग के आधार आधारित भुगतान प्रणाली एवं ई कुबेर प्रणाली का जिले में शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती रचिता रघुवंशी, सिस्टम मैनेजर जिला कोषालय श्रीमती मधु अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला कोषालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कोषालय द्वारा ई-फाइल भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाईट पर अपलोड की जाती थी। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लाभांवितों को भुगतान किया जाता था, जिसमें कई बार एक-दो दिन का समय भी लग जाता था, जो अब ई-कुबेर प्रणाली विकसित होने के बाद नहीं लगेगा। सॉफ्टवेयर को अत्याधुनिक बनाए जाने के क्रम में वित्त विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर में विगत माहों में कई सुधार किए गए हैं। आधार आधारित भुगतान प्रणाली से भुगतान कर मध्यप्रदेश आधार के माध्यम से भी कोषालय से भुगतान करने वाला प्रथम राज्य बना है। अब ई-कुबेर प्रणाली की नई सुविधा विकसित की गई है, जिससे सीधे आर.बी.आई से तत्काल भुगतान हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आई.एफ.एम.आई.एस सॉफ्टवेयर में पूर्व में खाता आधारित भुगतान किया जाता रहा है। इस सॉफ्टवेयर को अत्याधुनिक बनाने के क्रम में सॉफ्टवेयर में अकाउंट आधारित भुगतान के अतिरिक्त आधार आधारित भुगतान प्रणाली विकसित की गई है, जिसमें अब लाभान्वित के खाते में आधार के माध्यम से जल्दी भुगतान किया जा सकेगा। साथ ही पेमेंट फेल होने की संभावना बहुत कम हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर सॉफ्टवेयर में लॉकल ऑफिस एवं पदों की मेपिंग से शासकीय सेवकों की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही उनके स्थानांतरण भी ऑनलाईन किए जा सकेंगे।