सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम नगर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम रोहना के हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं शासकीय माध्यमिक शाला में 16 जनवरी सोमवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के ग्रामीणजनों एवं स्कूली बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉ शुभम सरकार, एमपीएस श्री आईएल कीर, सीएचओ दीपिका ओझा, मंजूबाला तिवारी, अंजू वर्मा, गीता एवं कांति एवम जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू उपस्थित रहे । डॉ सरकार ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक या भावनात्मक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14416 या 118008914416 के माध्यम से 24 घंटे में कभी भी टेली मानस में परामर्श हेतु संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में बताया गया बताया गया कि नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को अनेक प्रकार की मानसिक समस्याएं विभिन्न कारणों से होती है जैसे आर्थिक, सामाजिक , पारिवारिक कारण। नागरिकों को इन समस्याओं से हताश होने के बजाय निराकरण के लिए चिकितसक से उपचार कराना चाहिए।आत्महत्या या अन्य कुरीतियों को दूर रखना चाहिए। श्र साहू ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे स्थित मनकक्ष रूम में ओपीडी के समय में मानसिक समस्या संबंधी विकारों के उपचार के लिए परामर्श लिया जा सकता है।