सिवनी से राजकुमार ठाकुर
सिवनी/छिंदवाड़ा। जिले से लगे पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में सोमवार को छोटी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान में एक युवक ने बंदूक से छह-सात राउंड फायर कर लूट करने का प्रयास किया। आसपास के दुकानदारों, जागरूक लोगों ने साहस का परिचय देते लुटेरे को धर दबोचा।
छोटी बाजार छिंदवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे श्री दुर्गा ज्वेलर्स में एक व्यक्ति बाइक से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा। दुकान में प्रवेश करते ही ही साथ लाए बंदूक को सोहन ताम्रकार के सामने तान दिया। इस पर सोहन हड़बड़ा गए और उन्होंने कहा कि यह क्या कर रहे हो कौन हो तुम? इस पर लुटेरे ने धमकी देते हुए कहा कि माल निकालो। साथ ही हवाई फायर करने लगा। इस पर व्यापारी चिल्लाने लगा। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर दुकान पहुंचे। जहां का नजारा देख सब हतप्रभ रह गए। वहीं हिम्मत जुटाकर लोगों ने साहस का परिचय देते फरार हो रहे बंदूकधारी लुटेरे को पकड़ लिया। वही इस बीच घायल हुए सोहन ताम्रकार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा पहुंचाया गया। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा विनायक वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा बाइक से आकर अपने साथ लाए बंदूक से गोली चलाकर जेवरात लूटने का प्रयास किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, आरोपित संदेही से पूछताछ जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि गिरोह आसपास के जिलों में सक्रिय है हालांकि पुलिस सुक्षमता से जांच में जुटी हुई है क्योंकि मामला गंभीर है सिवनी जिले में भी इसके तार जुड़े होने की संभावना है