सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
पिपरिया । लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका यदि कोई भी, न्याय से वंचित रहता है यह स्वस्थ्य लोकतंत्र नहीं हो सकता। सभी को न्याय मिलना लोकतंत्र की विशेषता है अमिरी गरीबी में फर्क नहीं करता। यदि किसी गरीब के पास पैसे नहीं है ऐसी स्थिति में न्यायालय स्वयं ही, स्वयं के खर्चे पर उसे न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता मुहैया करा उसे न्याय दिलवाता हे। और आर ऐसी छोटी-छोटी जानकारियों के लिए न्यायाधीशों ने ग्रामों में विधी साक्षरता मिशन चलाने का निर्णय लिया हे। इसी क्रम में ग्राम सांडिया मे पिपरिया के न्यायाधीशों ने शिविर लगाया और छोटे-छोटे कानूनी अधिकारों से अवगत कराया। बताया कि कुछ समस्याओं को न्यायालय तक ना ले जाए आपस में ही पंच सरपंच के माध्यम से या पारीवारिक मामलों को निपटा ले। छोटे-छोटे विवादों से न्यायालय पर बोझ बढ़ता है और न्याय में देरी होती है आज जोश में आकर आपने मामला दर्ज करा दिया और 5-10 साल बाद समझौता कर लिया क्यों ना आज ही समझौता कर अपने संबंधों में कड़वाहट घोलने से बचाएं। मोटर व्हीकल एक्ट मे कई गलतियां ग्राम में पाई जाती हैं जो उनके लिए काफी दिक्कत देती हैं कोई भी कानून-नियम आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं इनका पालन आपको स्वयं ही करना हे,
यदि आप बच गए तो यह ना सोचें कि कानून क्या करेगा जिस दिन न्यायालय में मामला आएगा उस दिन यह नियम ही बचाएंगे कि आपने पहले ही मोटर व्हीकल एक्ट से चले थे और आप सुरक्षित हैं, क्षणिक फायदे के लिए कानून ना तोड़े। बेटियों पर ही नहीं बेटों पर भी पाबंदी लगाए उन्हें मोबाइल जैसी सुविधाओं का सही उपयोग करने के लिए कहें, कहां और कब आने जाने पर जेसी बेटियों पर पाबंदी वेसी ही बेटों पर देखरेख रखें यह सामाजिक सुरक्षा हो, ऐसी सामाजिक सुरक्षा स्वयं का करते रहे।