स्वर्गीय पंडित अभिषेक अवस्थी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रीठी का त्योहार का आज का पहला मैच स्टार 11 रीठी vs चण्डिका नगर कटनी के बीच खेला गया स्टार 11 रीठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 6 विकेट खोकर 90 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी चण्डिका नगर कटनी ने 7 ओवर 5 विकेट खोकर 93 रन बनाकर 5 विकेट मैच मे जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ मैच साहिल रहे जिन्होंने 30 रन बनाए एवं 2 विकेट का शानदार प्रदर्शन किया
आज का दूसरा मैच बिलहरी vs गौरहा दशरमन के बीच खेला गया जिसमें बिलहरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी गौरहा दशरमन ने 10 ओवर के मैच मे 9.3 ओवर 10 विकेट खोकर केवल 33 रन ही बनाए
रनों का पीछा करने उतरी बिलहरी ने केवल 2 ओवर मे ही 1 विकेट खोकर 35 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुकेश बेन रहे जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए
आज के दिन का तीसरा मैच सेकंड लीग मैच खेला गया जो कि बिलहरी vs चण्डिका नगर कटनी के बीच खेला गया जिसमें बिलहरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए चण्डिका नगर कटनी ने 12 ओवर मे 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए जिसमें साहिल ने 10 बॉल मे 2 छक्के एवं 6 चौके की मदद से 37 रन एवं मोनू ने 17 बॉल पर 4 छक्के की मदद से 32 रन बनाए
रनों का पीछा करने उतरी बिलहरी ने 12 ओवर मे 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई और चण्डिका नगर कटनी ने 63 रन से मैच अपने नाम किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच साहिल रहे जिन्होंने 37 रन की पारी खेली एवं 3 विकेट लिए
16/01/2023 के मैच
पहला मैच –
मनोज 11 वसुधा
vs
डेविल दमोह
दूसरा मैच –
विजयराघवगढ
vs
गोदाना
तीसरा मैच –
1st मैच विजेता
Vs
2nd मैच विजेता