टिमरनी आज नगर टिमरनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत प्रेरणा पुंज **स्वामी विवेकानंद* * की जयंती के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा का सूर्या टावर चौराहे पर विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे द्वारा स्वागत किया गया एवं नगर के बस स्टैंड तक शोभायात्रा में सम्मिलित छात्र छात्राओं को जल एवं चॉकलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुनील दुबे के साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष राजा कौशल , पार्षद सुधीर गौर , मुकेश शांडिल्य , उदय ठाकुर , सुनील विश्वकर्मा , अक्षय शांडिल्य , मनीष रानवे , युवा मोर्चा महामंत्री ऋषि चंदेल , हिमांशु बंसल , मोहित सोलंकी ,राहुल सोमवंशी ,मितेश पारगे , सुरेंद्र राजपूत , अशोक उईके जी, ऋषभ जलखरे जी, दीपांशु राठौर , राजेश मिश्रा , संजय बेडरिया शुभम चौधरी , राहुल मालवीया, गौरव सोलंकी ,विशाल चौधरी , अज्जू राठौर, अमन राठौर , राजा बेडरिया , सौरभ पलिवाल सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट