रिपोर्टर कपिल कुर्मी
12-01-2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय संभागीय औ0प्र0संस्था सागर श्री सुनील देसाई प्राचार्य आई टी आई सागर के दिशा निर्देशन में उद्यमिता कार्यशाला एवं एनसीसी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती मंदाकिनी पाण्डे, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सागर एवं श्री महेश पाल, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सागर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित 33 म0प्र0 बटा0 एनसीसी सागर के कैडेट एवं 80 विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर की गई और उन्हे स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। श्री महेश पाल, सह प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और उद्यम क्रांति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिए रू 50 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए रू 20 लाख तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है। योजना में शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत एवं ग्रमीण क्षेत्र हेतु 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत विनिर्माण क्षेत्र में रू 1 लाख से 50 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र में 1 लाख से 25 लाख का ़ऋण प्रदान किया जा सकता है। जिसमें आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। श्रीमती पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय हेतु प्रेरित करते हुए उन्हे इच्छित व्यवसाय को प्रारंभ करने के पहले उसकी बाजार मांग एवं अन्य आवश्यक जानकारियों प्राप्त करने हेतु सुझाव दिये गये।
33 म0प्र0 बटा0 एनसीसी सागर के कैडेट प्रशिक्षणार्थियों द्वारा इस अवसर पर मिनी मैराथन के माध्यम से पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों को प्लास्टिक कचरे से मुक्ती हेतु जन सामान्य में जगरूकता पैलाने का कार्य किया। उक्त अवसर पर श्री प्रमेन्द्र शर्मा, सहायक संचालक कौशल विकास, श्री आर के दुबे, प्रशिक्षण अधीक्षक , श्री नितिन खरे उद्यमिता अधिकारी, श्री सुनील लड़िया प्रशिक्षण अधिकारी एवं युवा उद्यमी आशुतोष केशरवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक ले0 प्रदीप कुमार उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी आई टी आई सागर