भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ के तहत जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलेगा मध्य प्रदेश युवाओं में एकता का संदेश लेकर आएगा, एक टीम में आपस में सबसे सामंजस्य बिठाकर सबका सहयोग करते हुए, एक होकर काम करने का भाव आएगा। इस दौरान बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर व उसके पश्चात विधानसभा स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीमों का रजिस्ट्रेशन सभी मंडलों पर किया जा चुका है। खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम पूरे जिले में युवाओं की शारीरिक व मानसिक क्षमताओं का विकास देने के साथ-साथ टीम के लिए एकता व समर्पण का भाव, राष्ट्रहित चेतना का काम करेगा। इसके साथ ही 12 जनवरी को युवा दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले में युवा मैराथन कार्यक्रम का आयोजन रखेगा जिसमें सभी छात्र छात्राएं शामिल होंगी।बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदित्य योगी व प्रशांत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव, विनय सेन व अंकित तिवारी, जिला मंत्री चंद्रभान लोधी, रिसर्च पॉलिसी प्रभारी देवेंद्र कुशवाहा, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी , जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शिवम विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र लोधी, कृष्णकांत तिवारी व अमर यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट