आज सिलौंड़ी के राम बाग स्टेडियम में चल रही विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बधराजी और सिलौंडी के बीच मैच खेला गया है । जिसमें सिलौंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है । पहले बल्लेबाजी करते सिलौंडी ने 16 ओवर में 10 विकेट पर 202 रन बनाये जिसमें सिलौंडी इंद्रा ने 45 ऒर श्रावण अवस्थी ने 43 रन बनाये है
जवाबी पारी खेलते हुए बघराजी 16 ओवर 9 विकेट में 171 रन बनाये ।
मैन ऑफ दा मैच को दिया गया है । समापन कार्यक्रम में विजेता टीम को बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ,युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी , सिलौंडी सरपंच पंचो सन्तोष कुमार , जगन्नाथ गौतम अनिल राय वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,समाजसेवी सौरभ राय मोनु भईया ,पूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ,पंच पुनीत सेन ने 25000 रुपये नगद औऱ शील्ड देकर सम्मानित किया हैं । उपविजेता टीम को 11000 रूपये नगद और शील्ड प्रदान की है । मैन ऑफ दा सीरीज औऱ मैन ऑफ दा मैच सहित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ,पाली सरपंच दीनू सिंह , पूर्व उपसरपंच बालमुकुंद चौबे , दीपू जैन ,अश्वनी राय ,रामफल हल्दकार ,विकास जैन ,सतीश दुबे रमेश राय ,पिंटू तिवारी ,रामा पाल ,प्रमोद सेन , राजेश पटेल श्री लाल काछी संतोष बर्मन ,मुकेश राय ,अर्पित जैन ,अंकुर राय आदि रहे है ।